व्यवस्थाविवरण 22:9-15 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

9. अपनी दाख की बारी में दो प्रकार के बीज न बोना, ऐसा न हो कि उसकी सारी उपज, अर्थात तेरा बोया हुआ बीज और दाख की बारी की उपज दोनों अपवित्र ठहरें।

10. बैल और गदहा दोनों संग जोतकर हल न चलाना।

11. ऊन और सनी की मिलावट से बना हुआ वस्त्र न पहिनना॥

12. अपने ओढ़ने के चारों ओर की कोर पर झालर लगाया करना॥

13. यदि कोई पुरूष किसी स्त्री को ब्याहे, और उसके पास जाने के समय वह उसको अप्रिय लगे,

14. और वह उस स्त्री की नामधराई करे, और यह कहकर उस पर कुकर्म का दोष लगाए, कि इस स्त्री को मैं ने ब्याहा, और जब उस से संगति की तब उस में कुंवारी अवस्था के लझण न पाए,

15. तो उस कन्या के माता-पिता उसके कुंवारीपन के चिन्ह ले कर नगर के वृद्ध लोगों के पास फाटक के बाहर जाएं;

व्यवस्थाविवरण 22