व्यवस्थाविवरण 14:8-14 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

8. फिर सूअर, जो चिरे खुर का होता है परन्तु पागुर नहीं करता, इस कारण वह तुम्हारे लिये अशुद्ध है। तुम न तो इनका मांस खाना, और न इनकी लोथ छूना॥

9. फिर जितने जलजन्तु हैं उन में से तुम इन्हें खा सकते हो, अर्थात जितनों के पंख और छिलके होते हैं।

10. परन्तु जितने बिना पंख और छिलके के होते हैं उन्हें तुम न खाना; क्योंकि वे तुम्हारे लिये अशुद्ध हैं॥

11. सब शुद्ध पक्षियों का मांस तो तुम खा सकते हो।

12. परन्तु इनका मांस न खाना, अर्थात उकाब, हड़फोड़, कुरर;

13. गरूड़, चील और भांति भांति के शाही;

14. और भांति भांति के सब काग;

व्यवस्थाविवरण 14