लूका 24:51-53 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

51. और उन्हें आशीष देते हुए वह उन से अलग हो गया और स्वर्ग से उठा लिया गया।

52. और वे उस को दण्डवत करके बड़े आनन्द से यरूशलेम को लौट गए।

53. और लगातार मन्दिर में उपस्थित होकर परमेश्वर की स्तुति किया करते थे॥

लूका 24