लूका 22:1-6 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. अखमीरी रोटी का पर्व्व जो फसह कहलाता है, निकट था।

2. और महायाजक और शास्त्री इस बात की खोज में थे कि उस को क्योंकर मार डालें, पर वे लोगों से डरते थे॥

3. और शैतान यहूदा में समाया, जो इस्करियोती कहलाता और बारह चेलों में गिना जाता था।

4. उस ने जाकर महायाजकों और पहरूओं के सरदारों के साथ बातचीत की, कि उस को किस प्रकार उन के हाथ पकड़वाए।

5. वे आनन्दित हुए, और उसे रूपये देने का वचन दिया।

6. उस ने मान लिया, और अवसर ढूंढ़ने लगा, कि बिना उपद्रव के उसे उन के हाथ पकड़वा दे॥

लूका 22