लूका 2:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. उन दिनों में औगूस्तुस कैसर की ओर से आज्ञा निकली, कि सारे जगत के लोगों के नाम लिखे जाएं।

2. यह पहिली नाम लिखाई उस समय हुई, जब क्विरिनियुस सूरिया का हाकिम था।

3. और सब लोग नाम लिखवाने के लिये अपने अपने नगर को गए।

लूका 2