लूका 1:70-75 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

70. जैसे उस ने अपने पवित्र भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा जो जगत के आदि से होते आए हैं, कहा था।

71. अर्थात हमारे शत्रुओं से, और हमारे सब बैरियों के हाथ से हमारा उद्धार किया है।

72. कि हमारे बाप-दादों पर दया करके अपनी पवित्र वाचा का स्मरण करे।

73. और वह शपथ जो उस ने हमारे पिता इब्राहीम से खाई थी।

74. कि वह हमें यह देगा, कि हम अपने शत्रुओं के हाथ से छुटकर।

75. उसके साम्हने पवित्रता और धामिर्कता से जीवन भर निडर रहकर उस की सेवा करते रहें।

लूका 1