यूहन्ना 7:7-11 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

7. जगत तुम से बैर नहीं कर सकता, परन्तु वह मुझ से बैर करता है, क्योंकि मैं उसके विरोध में यह गवाही देता हूं, कि उसके काम बुरे हैं।

8. तुम पर्व में जाओ: मैं अभी इस पर्व में नहीं जाता; क्योंकि अभी तक मेरा समय पूरा नहीं हुआ।

9. वह उन से ये बातें कहकर गलील ही में रह गया॥

10. परन्तु जब उसके भाई पर्व में चले गए, तो वह आप ही प्रगट में नहीं, परन्तु मानो गुप्त होकर गया।

11. तो यहूदी पर्व में उसे यह कहकर ढूंढ़ने लगे कि वह कहां है?

यूहन्ना 7