यहोशू 15:20-33 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

20. यहूदियों के गोत्र का भाग तो उनके कुलों के अनुसार यही ठहरा॥

21. और यहूदियों के गोत्र के किनारे- वाले नगर दक्खिन देश में एदोम के सिवाने की ओर ये हैं, अर्थात कबसेल, एदेर, यागूर,

22. कीना, दीमोना, अदादा,

23. केदेश, हासोर, यित्नान,

24. जीप, तेलेम, बालोत,

25. हासोर्हदत्ता, करिय्योथेस्रोन, (जो हासोर भी कहलाता है),

26. और अमाम, शमा, मोलादा,

27. हसर्गद्दा, हेशमोन, बेत्पालेत,

28. हसर्शूआल, बेर्शेबा, बिज्योत्या,

29. बाला, इय्यीम, एसेम,

30. एलतोलद, कसील, होर्मा,

31. सिकलग, मदमन्ना, सनसन्ना,

32. लबाओत, शिल्हीम, ऐन, और रिम्मोन; ये सब नगर उन्तीस हैं, और इनके गांव भी हैं॥

33. और नीचे के देश में ये हैं; अर्थात एशताओल सोरा, अशना,

यहोशू 15