यहोशू 10:15-19 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

15. तब यहोशू सारे इस्राएलियों समेत गिलगाल की छावनी को लौट गया॥

16. और वे पांचों राजा भागकर मक्केदा के पास की गुफा में जा छिपे।

17. तब यहोशू को यह समाचार मिला, कि पांचों राजा मक्केदा के पास की गुफा में छिपे हुए हमें मिले हैं।

18. यहोशू ने कहा, गुफा के मुंह पर बड़े बड़े पत्थर लुढ़काकर उनकी देख भाल के लिये मनुष्यों को उसके पास बैठा दो;

19. परन्तु तुम मत ठहरो, अपने शत्रुओं का पीछा करके उन में से जो जो पिछड़ गए हैं उन को मार डालो, उन्हें अपने अपने नगर में प्रवेश करने का अवसर न दो; क्योकि तुम्हारे परमेश्वर यहोवा ने उन को तुम्हारे हाथ में कर दिया है।

यहोशू 10