मरकुस 8:8-11 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

8. सो वे खाकर तृप्त हो गए और शेष टृकड़ों के सात टोकरे भरकर उठाए।

9. और लोग चार हजार के लगभग थे; और उस ने उन को विदा किया।

10. और वह तुरन्त अपने चेलों के साथ नाव पर चढ़कर दलमनूता देश को चला गया॥

11. फिर फरीसी निकलकर उस से वाद-विवाद करने लगे, और उसे जांचने के लिये उस से कोई स्वर्गीय चिन्ह मांगा।

मरकुस 8