मरकुस 2:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. कई दिन के बाद वह फिर कफरनहूम में आया और सुना गया, कि वह घर में है।

2. फिर इतने लोग इकट्ठे हुए, कि द्वार के पास भी जगह नहीं मिली; और वह उन्हें वचन सुना रहा था।

3. और लोग एक झोले के मारे हुए को चार मनुष्यों से उठवाकर उसके पास ले आए।

मरकुस 2