भजन संहिता 73:2-6 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

2. मेरे डग तो उखड़ना चाहते थे, मेरे डग फिसलने ही पर थे।

3. क्योंकि जब मैं दुष्टों का कुशल देखता था, तब उन घमण्डियों के विषय डाह करता था॥

4. क्योंकि उनकी मृत्यु में वेदनाएं नहीं होतीं, परन्तु उनका बल अटूट रहता है।

5. उन को दूसरे मनुष्यों की नाईं कष्ट नहीं होता; और और मनुष्यों के समान उन पर विपत्ति नहीं पड़ती।

6. इस कारण अहंकार उनके गले का हार बना है; उनका ओढ़ना उपद्रव है।

भजन संहिता 73