भजन संहिता 69:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. हे परमेश्वर, मेरा उद्धार कर, मैं जल में डूबा जाता हूं।

2. मैं बड़े दलदल में धसा जाता हूं, और मेरे पैर कहीं नहीं रूकते; मैं गहिरे जल में आ गया, और धारा में डूबा जाता हूं।

3. मैं पुकारते पुकारते थक गया, मेरा गला सूख गया है; अपने परमेश्वर की बाट जोहते जोहते, मेरी आंखे रह गई हैं॥

भजन संहिता 69