भजन संहिता 145:14-17 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

14. यहोवा सब गिरते हुओं को संभालता है, और सब झुके हुओं को सीधा खड़ा करता है।

15. सभों की आंखें तेरी ओर लगी रहती हैं, और तू उन को आहार समय पर देता है।

16. तू अपनी मुट्ठी खोल कर, सब प्राणियों को आहार से तृप्त करता है।

17. यहोवा अपनी सब गति में धर्मी और अपने सब कामों में करूणामय है।

भजन संहिता 145