भजन संहिता 124:2-5 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

2. यदि यहोवा उस समय हमारी ओर न होता जब मनुष्यों ने हम पर चढ़ाई की,

3. तो वे हम को उसी समय जीवित निगल जाते, जब उनका क्रोध हम पर भड़का था,

4. हम उसी समय जल में डूब जाते और धारा में बह जाते;

5. उमड़ते जल में हम उसी समय ही बह जाते॥

भजन संहिता 124