भजन संहिता 123:1-2 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. हे स्वर्ग में विराजमान मैं अपनी आंखें तेरी ओर लगाता हूं!

2. देख, जैसे दासों की आंखें अपने स्वामियों के हाथ की ओर, और जैसे दासियों की आंखें अपनी स्वामिनी के हाथ की ओर लगी रहती है, वैसे ही हमारी आंखें हमारे परमेश्वर यहोवा की ओर उस समय तक लगी रहेंगी, जब तक वह हम पर अनुग्रह न करे॥

भजन संहिता 123