प्रेरितों के काम 7:47-51 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

47. परन्तु सुलैमान ने उसके लिये घर बनाया।

48. परन्तु परमप्रधान हाथ के बनाए घरों में नहीं रहता, जैसा कि भविष्यद्वक्ता ने कहा।

49. कि प्रभु कहता है, स्वर्ग मेरा सिहांसन और पृथ्वी मेरे पांवों तले की पीढ़ी है, मेरे लिये तुम किस प्रकार का घर बनाओगे और मेरे विश्राम का कौन सा स्थान होगा

50. क्या ये सब वस्तुएं मेरे हाथ की बनाईं नहीं? हे हठीले, और मन और कान के खतनारिहत लोगो, तुम सदा पवित्र आत्मा का साम्हना करते हो।

51. जैसा तुम्हारे बाप दादे करते थे, वैसे ही तुम भी करते हो।

प्रेरितों के काम 7