प्रेरितों के काम 16:31-34 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

31. उन्होंने कहा, प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास कर, तो तू और तेरा घराना उद्धार पाएगा।

32. और उन्होंने उस को, और उसके सारे घर के लोगों को प्रभु का वचन सुनाया।

33. और रात को उसी घड़ी उस ने उन्हें ले जाकर उन के घाव धोए, और उस ने अपने सब लोगों समेत तुरन्त बपतिस्मा लिया।

34. और उस ने उन्हें अपने घर में ले जाकर, उन के आगे भोजन रखा और सारे घराने समेत परमेश्वर पर विश्वास करके आनन्द किया॥

प्रेरितों के काम 16