नीतिवचन 7:25-27 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

25. तेरा मन ऐसी स्त्री के मार्ग की ओर न फिरे, और उसकी डगरों में भूल कर न जाना;

26. क्योंकि बहुत से लोग उस के द्वारा मारे पड़े हैं; उसके घात किए हुओं की एक बड़ी संख्या होगी।

27. उसका घर अधोलोक का मार्ग है, वह मृत्यु के घर में पहुंचाता है॥

नीतिवचन 7