नीतिवचन 7:16-19 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

16. मैं ने अपने पलंग के बिछौने पर मिस्र के बेलबूटे वाले कपड़े बिछाए हैं;

17. मैं ने अपने बिछौने पर गन्घरस, अगर और दालचीनी छिड़की है।

18. इसलिये अब चल हम प्रेम से भोर तक जी बहलाते रहें; हम परस्पर की प्रीति से आनन्दित रहें।

19. क्योंकि मेरा पति घर में नहीं है; वह दूर देश को चला गया है;

नीतिवचन 7