नीतिवचन 7:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. हे मेरे पुत्र, मेरी बातों को माना कर, और मेरी आज्ञाओं को अपने मन में रख छोड़।

2. मेरी आज्ञाओं को मान, इस से तू जीवित रहेगा, और मेरी शिक्षा को अपनी आंख की पुतली जान;

3. उन को अपनी उंगलियों में बान्ध, और अपने हृदय की पटिया पर लिख ले।

नीतिवचन 7