नीतिवचन 26:18-21 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

18. जैसा एक पागल जो जंगली लकडिय़ां और मृत्यु के तीर फेंकता है,

19. वैसा ही वह भी होता है जो अपने पड़ोसी को धोखा दे कर कहता है, कि मैं तो ठट्ठा कर रहा था।

20. जैसे लकड़ी न होने से आग बुझती है, उसी प्रकार जहां कानाफूसी करने वाला नहीं वहां झगड़ा मिट जाता है।

21. जैसा अंगारों में कोयला और आग में लकड़ी होती है, वैसा ही झगड़े के बढ़ाने के लिये झगडालू होता है।

नीतिवचन 26