नीतिवचन 17:24-26 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

24. बुद्धि समझने वाले के साम्हने ही रहती है, परन्तु मूर्ख की आंखे पृथ्वी के दूर दूर देशों में लगी रहती है।

25. मूर्ख पुत्र से पिता उदास होता है, और जननी को शोक होता है।

26. फिर धर्मी से दण्ड लेना, और प्रधानों को सिधाई के कारण पिटवाना, दोनों काम अच्छे नहीं हैं।

नीतिवचन 17