निर्गमन 4:1-3 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

1. तब मूसा ने उतर दिया, कि वे मेरी प्रतीति न करेंगे और न मेरी सुनेंगे, वरन कहेंगे, कि यहोवा ने तुझ को दर्शन नहीं दिया।

2. यहोवा ने उससे कहा, तेरे हाथ में वह क्या है? वह बोला, लाठी।

3. उसने कहा, उसे भूमि पर डाल दे; जब उसने उसे भूमि पर डाला तब वह सर्प बन गई, और मूसा उसके साम्हने से भागा।

निर्गमन 4