नहेमायाह 11:23-36 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

23. क्योंकि उनके विषय राजा की आज्ञा थी, और गवैयों के प्रतिदिन के प्रयोजन के अनुसार ठीक प्रबन्ध था।

24. और प्रजा के सब काम के लिये मशेजबेल का पुत्र पतह्याह जो यहूदा के पुत्र जेरह के वंश में था, वह राजा के पास रहता था।

25. बच गए गांव और उनके खेत, सो कुछ यहूदी किर्यतर्बा, और उनके गांव में, कुछ दीबोन, और उसके गांवों में, कुछ यकब्सेल और उसके गांवों में रहते थे।

26. फिर येशू, मोलादा, बेत्पेलेत;

27. हसर्शूआल, और बेर्शेबा और और उसके गांवों में;

28. और सिकलग और मकोना और उनके गांवों में;

29. एन्निम्मोन, सोरा, यर्मूत,

30. जानोह और अदूल्लाम और उनके गांवों में, लाकीश, और उसके खेतों में अजेका, और उसके गांवों में वे बेर्शेबा से ले हिन्नोम की तराई तक डेरे डाले हुए रहते थे।

31. और बिन्यामीनी गेबा से ले कर मिकमश, अय्या और बेतेल और उसके गांवों में;

32. अनातोत, नोब, अनन्याह,

33. हासोर, रामा, गित्तैम,

34. हादीद, सबोईम, नबल्लत,

35. लोद, ओनो और कारीगरों की तराई तक रहते थे।

36. और कितने लेवियों के दल यहूदा और बिन्यामीन के प्रान्तों में बस गए।

नहेमायाह 11