22. गेर्शोनियों की भी गिनती उनके पितरों के घरानों और कुलों के अनुसार कर;
23. तीस वर्ष से ले कर पचास वर्ष तक की अवस्था वाले, जितने मिलापवाले तम्बू में सेवा करने को सेना में भरती हों उन सभों को गिन ले।
24. सेवा करने और भार उठाने में गेर्शोनियों के कुल वालों की यह सेवकाई हो;
25. अर्थात वे निवास के पटों, और मिलापवाले तम्बू और उसके ओहार, और इसके ऊपर वाले सूइसों की खालों के ओहार, और मिलापवाले तम्बू के द्वार के पर्दे,