गिनती 4:18-20 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

18. कहातियों के कुलों के गोत्रियों को लेवियों में से नाश न होने देना;

19. उसके साथ ऐसा करो, कि जब वे परमपवित्र वस्तुओं के समीप आएं तब न मरें परन्तु जीवित रहें; अर्थात हारून और उसके पुत्र भीतर आकर एक एक के लिये उसकी सेवकाई और उसका भार ठहरा दें,

20. और वे पवित्र वस्तुओं के देखने को झण भर के लिये भी भीतर आने न पाएं, कहीं ऐसा न हो कि मर जाएं॥

गिनती 4