17. कि जो पुरूष तुम लोगों के लिये उस देश को बांटेंगे उनके नाम ये हैं; अर्थात एलीआजर याजक और नून का पुत्र यहोशू।
18. और देश को बांटने के लिये एक एक गोत्र का एक एक प्रधान ठहराना।
19. और इन पुरूषों के नाम ये हैं; अर्थात यहूदागोत्री यपुन्ने का पुत्र कालेब,
20. शिमोनगोत्री अम्मीहूद का पुत्र शमुएल,