4. और उनके दल के गिने हुए पुरूष चौहत्तर हजार छ: सौ हैं।
5. उनके समीप जो डेरे खड़े किया करें वे इस्साकार के गोत्र के हों, और उनका प्रधान सूआर का पुत्र नतनेल होगा,
6. और उनके दल के गिने हुए पुरूष चौवन हजार चार सौ हैं।
7. इनके पास जबूलून के गोत्र वाले रहेंगे, और उनका प्रधान हेलोन का पुत्र एलीआब होगा,