5. और यहूदियों ने अपने सब शत्रुओं को तलवार से मार कर और घात कर के नाश कर डाला, और अपने बैरियों से अपनी इच्छा के अनुसार बर्ताव किया।
6. और शूशन राजगढ़ में यहूदियों ने पांच सौ मनुष्यों को घात कर के नाश किया।
7. और उन्होंने पर्शन्दाता, दल्पोन, अस्पाता,
8. पोराता, अदल्या, अरीदाता,
9. पर्मशता, अरीसै, अरीदै और वैजाता,