25. और एबेर के दो पुत्र उत्पन्न हुए, एक का नाम पेलेग इस कारण रखा गया कि उसके दिनों में पृथ्वी बंट गई, और उसके भाई का नाम योक्तान है।
26. और योक्तान ने अल्मोदाद, शेलेप, हसर्मावेत, थेरह,
27. यदोरवाम, ऊजाल, दिक्ला,
28. ओबाल, अबीमाएल, शबा,
29. ओपीर, हवीला, और योबाब को जन्म दिया: ये ही सब योक्तान के पुत्र हुए।
30. इनके रहने का स्थान मेशा से ले कर सपारा जो पूर्व में एक पहाड़ है, उसके मार्ग तक हुआ।