अय्यूब 41:25-27 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

25. जब वह उठने लगता है, तब सामथीं भी डर जाते हैं, और डर के मारे उनकी सुध बुध लोप हो जाती है।

26. यदि कोई उस पर तलवार चलाए, तो उस से कुछ न बन पड़ेगा; और न भाले और न बर्छी और न तीर से।

27. वह लोहे को पुआल सा, और पीतल को सड़ी लकड़ी सा जानता है।

अय्यूब 41