23. योआब तो समस्त इस्राएली सेना के ऊपर प्रधान रहा; और यहोयादा का मुत्र बनायाह करेतियों और पकेतियों के ऊपर था;
24. और अदोराम बेगारों के ऊपर था; और अहीलूद का पुत्र यहोशापात इतिहास का लेखक था;
25. और शया मंत्री था; और सादोक और एब्यातार याजक थे;
26. और याईरी ईरा भी दाऊद का एक मंत्री था।