15. तौभी उसे बैरी मत समझो पर भाई जानकर चिताओ॥
16. अब प्रभु जो शान्ति का सोता है आप ही तुम्हें सदा और हर प्रकार से शान्ति दे: प्रभु तुम सब के साथ रहे॥
17. मैं पौलुस अपने हाथ से नमस्कार लिखता हूं: हर पत्री में मेरा यही चिन्ह है: मैं इसी प्रकार से लिखता हूं।
18. हमारे प्रभु यीशु मसीह का अनुग्रह तुम सब पर होता रहे॥