2 इतिहास 12:4-7 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

4. और उसने यहूदा के गढ़ वाले नगरों को ले लिया, और यरूशलेम तक आया।

5. तब शमायाह नबी रहूबियाम और यहूदा के हाकिमों के पास जो शीशक के डर के मारे यरूशलेम में इकट्ठे हुए थे, आ कर कहने लगा, यहोवा यों कहता है, कि तुम ने मुझ को छोड़ दिया है, इसलिये मैं ने तुम को छोड़ कर शीशक के हाथ में कर दिया है।

6. तब इस्राएल के हाकिम और राजा दीन हो गए, और कहा, यहोवा धमीं है।

7. जब यहोवा ने देखा कि वे दीन हुए हैं, तब यहोवा का यह वचन शमायाह के पास पहुंचा कि वे दीन हो गए हैं, मैं उन को नष्ट न करूंगा; मैं उनका कुछ बचाव करूंगा, और मेरी जलजलाहट शीशक के द्वारा यरूशलेम पर न भड़केगी।

2 इतिहास 12