1 शमूएल 13:21-23 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

21. परन्तु उनके हंसुओं, फालों, खेती के त्रिशूलों, और कुल्हाडिय़ों की धारें, और पैनों की नोकें ठीक करने के लिये वे रेती रखते थे।

22. सो युद्ध के दिन शाऊल और योनातान के साथियों में से किसी के पास न तो तलवार थी और न भाला, वे केवल शाऊल और उसके पुत्र योनातान के पास रहे।

23. और पलिश्तियों की चौकी के सिपाही निकलकर मिकमाश की घाटी को गए॥

1 शमूएल 13