1 इतिहास 24:19-21 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

19. उनकी सेवकाई के लिये उनका यही नियम ठहराया गया कि वे अपने उस नियम के अनुसार जो इस्राएल के परमेश्वर यहोवा की आज्ञा के अनुसार उनके मूलपुरुष हारून ने चलाया था, यहोवा के भवन में जाया करें।

20. बचे हुए लेवियों में से अम्राम के वंश में से शूबाएल, शूबाएल के वंश में से येहदयाह।

21. बचा रहब्याह, सोरहब्याह, के वंश में से यिश्शिय्याह मुख्य था।

1 इतिहास 24