5. पेरेस के पुत्र: हेस्रोन और हामूल।
6. और जेरेह के पुत्र: जिम्री, एतान, हेमान, कलकोल और दारा सब मिल कर पांच।
7. फिर कमीं का पुत्र: आकान जो अर्पण की हुई पस्तु के विषय में विश्वासघात कर के इस्राएलियों का कष्ट देने वाला हुआ।
8. और एतान का पुत्र: अजर्याह।
9. हेस्रोन के जो पुत्र उत्पन्न हुए: यरह्मेल, राम और कलूबै।
10. और राम से अम्मीनादाब और अम्मीनादाब से नहशोन उत्पन्न हुआ जो यहूदियों का प्रधान बना।
11. और नहशोन से सल्मा और सल्मा से बोअज,