1 इतिहास 2:49-54 हिंदी पवित्र बाइबल (HHBD)

49. फिर उस से मदमन्ना का पिता शाप और मकबेना और गिबा का पिता शबा उत्पन्न हुए। और कालेब की बेटी अकसा थी। कालेब के पुत्र ये हुए।

50. एप्राता के जेठे हूर का पुत्र किर्यत्यारीम का पिता शोबाल।

51. बेतलेहेम का पिता सल्मा और बेतगादेर का पिता हारेप।

52. और किर्यत्यारीम के पिता शोबाल के वंश में हारोए आधे मनुहोतवासी,

53. और किर्यत्यारीम के कुल अर्थात यित्री, पूती, शूमाती और मिश्राई और इन से सोराई और एश्ताओली निकले।

54. फिर सल्मा के वंश में बेतलेहेम और नतोपाई, अत्रोतबेत्योआब और आधे मानहती, सोरी।

1 इतिहास 2