3. तब दाऊद ने सब इस्राएलियों को यरूशलेम में इसलिये इकट्ठा किया कि यहोवा का सन्दूक उस स्थान पर पहुंचाएं, जिसे उसने उसके लिये तैयार किया था।
4. इसलिये दाऊद ने हारून के सन्तानों और लेवियों को इकट्ठा किया:
5. अर्थात कहातियों में से ऊरीएल नाम प्रधान को और उसके एक सौ बीस भाइयों को ;
6. मरारियों में से असायाह नाम प्रधान को और उसके दो सौ बीस भाइयों को ;
7. गेर्शोमियों में से योएल नाम प्रधान को और उसके एक सौ तीस भाइयों को ;